2706 छात्र छात्राओं ने कमाए १ करोड़ से भी ज्यादा रूपया
टैली कि प्रगति योजना ख़त्म हो गयी । पहली बार भारत के इतिहास मे शायद ऐसा हो रह होगा कि किसी कंपनी ने सिफत छात्रों को १ करोड़ से भी ज्यादा (10,480,950)रुपया कमाई कमाई मे दे दिया हो। अगर कंपनी कि वेबसाइट पर प्रगति योजना के कमाई के आंकडे देखे तो पता चलता है कि कुल २७०६ विद्यार्थी यह कारनामा कर गए। सबसे अधिक कमाई करने वाला चेंनेई के सचिन गोयल रहे।
हालांकि अधिकतर विद्यार्थी महानगरों से ही थे पेर कुछ छोटे छोटे शहरों के भी थे। पढाई मे छोटे शहर के लोग ज्यादा अच्छी सफलता अर्जित कर पाए। जो लोग ३१ दिसबर कि तारीख चूक गए हो उनके लिए ५०,००० रुपए जितने का अवसर अभी भी है। बस आपको ३१ मार्च से पहले TCP का टेस्ट ज़ोन मे पहले स्थान पे आ कर पास करना है ।
५०,००० तुम्हारे