मंगलवार, 24 मार्च 2020

अपनी टैली को लेटेस्ट वर्शन Tally.ERP 9 rel 6.6 में कैसे अपडेट करें ?

जैसा की आप जानते ही होंगे टैली का लेटेस्ट रिलीज़  6.6  आ चूका है जिसमे बहुत ही शानंदार फीचर दिया गया है. आप टैली सोलूशन्स की वेबसाइट से जा कर ये रिलीज़ डाउनलोड कर सकते है.
किन्तु ये एक पुराना तरीका है जिसमे आपको टैली की पूरी फाइल डाउनलोड करनी होगी जिसमे टाइम लगेगा.
एक छोटा सा तरीका भी है जिसमे आपको कुछ सेकंड का ही समय लगेगा.
ये तरीका कुछ इस प्रकार है :-

१. सबसे पहले अपनी टैली को खोलिये.
२. उसके बाद जहाँ टैली का लोगो बना होता है होता है उसके बगल वाले बॉक्स में देखिये. वहाँ आपको ये लिखा मिलेगा की आपके पास अभी कोनसा वर्शन या रिलीज़ है. (फोटो देखें ) चित्र में सिर्फ एक हीपहली लाइन आपका फिलहाल का रिलीज़ बता रही है और दुरसी लाइन अवेलेबल रिलीज़ दिखा रही है।

Your current Tally release and available release for updation
Current Tally release 

यदि आपका रिलीज़ 6 . 6 नहीं है तो नीचे की लाइन में लिखा होगा available . यदि नहीं लिखा तो आपका इंटरनेट बंद है या बहुत महीनो से आपने अपनी टैली अपडेट नहीं की है.  
कोई बात नहीं आपको इस बॉक्स में क्लिक करना है और F 12  दबाना है , यहाँ जो पहला ऑप्शन है उसको यस करना है. 
F12 option to see all available Tally releases
अब आपको पूरी की पूरी लिस्ट जो  जाएगी.  (देखें चित्र )
List of all releases which has come and current release available

यदि आपका बहुत पुराना रिलीज़ नहीं  है जैसे की 6.4.9  या 6.5.0 तो आप बस लेटेस्ट वाली लाइन को सेलेक्ट करे और F 6  दबा दें. 

इससे भी पुराना  जैसे की 6.3.0 या 6.2  तो आपको टैली सोलूशन्स की वेबसाइट पे जा कर लेटेस्ट डाउनलोड करना होगा और पूरी फाइल ही डाउनलोड करनी होगी. 
इसके बाद एक बार टैली बंद होगा और फिर से रीस्टार्ट होगा. और उसके बाद आप देखेंगे की टैली लेटेस्ट रिलीज़ पे अपडेट हो गया है. 
updated tally release

इस सारी  प्रक्रिया का एक छोटा सा वीडियो निचे दिया गया है 


To read this article in English please visit this page. 

कोई टिप्पणी नहीं: