सोमवार, 26 फ़रवरी 2007

अगर इन्टरनेट न चले तो क्या करे

इधर कई दिनो से मेरा इन्टरनेट घर पर नही चल रहा था सो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अक्सर मैं अपने ब्लाग से समबधित सारे काम रात को अपने घर से ही करता हुँ। ऐसे मे इन्टरनेट के बिना कम्प्युटर नीरस सा लगने लग जाता है और मैं अपने आप को असहाय सा महसूस करने लग गया था।
एसे मे जैसे ही नेट ठीक हुआ कुछ काम के लेख व सामग्री हाथ लगी जो कुछ कुछ इसी सिलसिले मे थी। अगर आपका इन्टरनेट बंद हो जाए तो आपकी उत्पादकता मे तो कमी नही आनी चाहिए, इस लिए कुछ काम जो आप कर सकते है जो आप इन्टरनेट के चल जाने के बाद नही कर पाते या भूल जाते है।

1 अनावश्यक प्रोग्रम उड़ा दो।
2 कम्प्युटर का ढक्कन खोल लो ओर धूल झाड़ लो।
3 हार्ड डिस्क को स्कैन व डीफ्रैग कर व्यवस्थित कर लो।
4 अपना खुद का हिसाब किताब टैली मे डाल लो।
5 अपनी इन्टरनेट की आदतो का विवेचन कर लो व कैसे उस मे और सुधार हो सकता है सोच लो।
6 इन्टरनेट चलने पर क्या काम करना है उस की सूची बना लो।
7 आपके क्या काम अधूरे रह गए थे उनको याद कर पूरा कर लो।

कोई टिप्पणी नहीं: