ApniTally the oldest blog on Tally is giving free Tally Activation key for anyone who is trying to learn Tally or want to try it for his business before actual purchase.
इस covid 19 के कारन सारा विश्व लॉक डाउन तो झेल ही रहा है, साथ ही साथ काम धंधा भी ठप पड़ा है. खैर कोई बात नहीं यदि आप टैली में काम करना चाहते है तो कोई घबराने की बात नहीं. इस कोरोना वायरस के काल में भी आपको टैली में काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
यदि आप इस साल नया व्यवसाय शुरू करना चाहते थे या अपने व्यवसाय को टैली पर डाल एकाउंटिंग करना चाह रहे थे तो ये काम आप कर सकते है.
क्यूंकि धंधा चौपट है, पैसे की कमी है, जो है उसको भी संभालना है, तो ऐसे में नया खर्चा क्यों पालना ?
किन्तु खर्चे की चिंता अब टैली ने मिटा दी है. आप बस काम कीजिये.
टैली सोलूशन्स अब आपको ३० दिन का फ्री टैली लाइसेंस दे रहा है.
तो अब आप खर्चो की चिंता छोड़ काम धंधे पे ध्यान दे सकते है .
ध्यान रहे कि 30 दिन का ये फ्री लाइसेंस कोई Tally ERP 9 crack या कोई patch नही है। न ही ये कोई Tally educational version नही है। ये origional Tally ERP 9 का जेनुइन लाइसेंस है।
आपसे टैली, आपका नाम , ईमेल, व मोबाइल भी मांगेगा। अपने पार्टनर नाम मे आप Cybertec Solutions को चुने, ताकि, किसी समस्या के केस में आपको मदद मिल सके।
जैसा की आप जानते ही होंगे टैली का लेटेस्ट रिलीज़ 6.6 आ चूका है जिसमे बहुत ही शानंदार फीचर दिया गया है. आप टैली सोलूशन्स की वेबसाइट से जा कर ये रिलीज़ डाउनलोड कर सकते है.
किन्तु ये एक पुराना तरीका है जिसमे आपको टैली की पूरी फाइल डाउनलोड करनी होगी जिसमे टाइम लगेगा.
एक छोटा सा तरीका भी है जिसमे आपको कुछ सेकंड का ही समय लगेगा.
ये तरीका कुछ इस प्रकार है :-
१. सबसे पहले अपनी टैली को खोलिये.
२. उसके बाद जहाँ टैली का लोगो बना होता है होता है उसके बगल वाले बॉक्स में देखिये. वहाँ आपको ये लिखा मिलेगा की आपके पास अभी कोनसा वर्शन या रिलीज़ है. (फोटो देखें ) चित्र में सिर्फ एक हीपहली लाइन आपका फिलहाल का रिलीज़ बता रही है और दुरसी लाइन अवेलेबल रिलीज़ दिखा रही है।
Current Tally release
यदि आपका रिलीज़ 6 . 6 नहीं है तो नीचे की लाइन में लिखा होगा available . यदि नहीं लिखा तो आपका इंटरनेट बंद है या बहुत महीनो से आपने अपनी टैली अपडेट नहीं की है.
कोई बात नहीं आपको इस बॉक्स में क्लिक करना है और F 12 दबाना है , यहाँ जो पहला ऑप्शन है उसको यस करना है.
अब आपको पूरी की पूरी लिस्ट जो जाएगी. (देखें चित्र )
यदि आपका बहुत पुराना रिलीज़ नहीं है जैसे की 6.4.9 या 6.5.0 तो आप बस लेटेस्ट वाली लाइन को सेलेक्ट करे और F 6 दबा दें.
इससे भी पुराना जैसे की 6.3.0 या 6.2 तो आपको टैली सोलूशन्स की वेबसाइट पे जा कर लेटेस्ट डाउनलोड करना होगा और पूरी फाइल ही डाउनलोड करनी होगी.
इसके बाद एक बार टैली बंद होगा और फिर से रीस्टार्ट होगा. और उसके बाद आप देखेंगे की टैली लेटेस्ट रिलीज़ पे अपडेट हो गया है.
इस सारी प्रक्रिया का एक छोटा सा वीडियो निचे दिया गया है
To read this article in English please visit this page.
अपनी टॅली के अपने इंग्लीश ब्लॉग मे मैने जॉब सर्च का जुगाड़ करने की कोशिश की थी. कुछ हद तक यह जुगाड़ चला भी पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जिस साईट की मदद से मैने यह काम शुरू किया वो ही बिक गया. edgeio के क्लासिफाइड पर यह काम शुरू हुआ था पर उसके बिकने के बाद यह सर्विस अब ठ्प हो गया था. परंतु अब वही सर्विस मैंने फिर से शुरू करने की कोशिश की है। इस बार यह काम मैने zoho creator मे एक अप्लिकेशन बना कर शुरू किया है. सचमुच बहुत की कमाल की चीज़ लगी मुझे zoho creator। टॅली के जानने वाले अगर अपने आप को काम करने के लिए प्रस्तुत करना चाहते है तो अपना बायो डेटा यहा डाल सकते है ।
जिन व्यवसाईयों को टॅली के जानकार लोग चाहिए वे यहाँ दी गयी लिस्ट पर लोगो के बायो डेटा में दिए गये ई मेल पेर या उसके फोन न. पर संपर्क कर सकते है.
मुझे उम्मीद है की इस प्रयास से देश की बेरोज़गारी की समस्या कुछ हद तक तो दूर हो ही सकती है.इस अप्लिकेशन मे कुछ और सुविधाओ के लिए सुझाव आमंत्रित है.
टैली एक बहु भाषीय सॉफ्ट वेयर है। आप इस में हिन्दी व इंग्लिश के अलावा अन्य बहुत सी भारतीय भाषाओं में काम कर सकते है। हिन्दी में काम करने के लिए दो रास्ते है कौन सा रास्ता चुनना है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप की हिन्दी की टाइपिंग कैसी है, या फिर आप सिर्फ़ सॉफ्ट वयेर को हिन्दी मे देखना चाहते है। पहलारास्ता पहला रास्ता यह कि आप सब कुछ हिन्दी में ही करना चाहते है और आप का हिन्दी की टायपिंग का ज्ञान पूरा है। इस रास्ते के तहत आप को हर मीनू हिन्दी में दिखाई देगा और जो कुछ भी आप लिखेंगे जैसे कि पार्टी का नाम पता कम्पनी का नाम इत्यादी सब कुछ हिन्दी मे ही होगा। इस के लिए आप को टैली भाषा में हिन्दी का चुनाव करना होगा व साथ ही कीबोर्ड में भी हिन्दी को चुनना होगा। कीबोर्ड हिन्दी फोनेटिक में काम करता है अत: टाइप करने में कुछ खास दिक्कत नही आती। टैलीखोलने के बाद कहीं भी 'Alt+L' दबाएंगे तो भाषा का चुनाव करने का विकल्प आ जाएगा ' ठीक इसी प्रकार अगर 'Gateway of Tally' या 'कंपनीसेलेक्शन' मेनू में या कहीं पर भी यदि आप 'Alt+K' का प्रयोग करते है तो कीबोर्ड भी हिन्दी में परिवर्तित हो जाएगा।दूसरारास्ता अगर आप का हिन्दी में हाथ तंग हो तो आप दूसरे रास्ते का चुनाव कर सकते हैं जिसमे आप सिर्फ भाषा को हिन्दी में बदले। अब आप जो कुछ देखेंगे वह हिन्दी में होगा और जो कुछ लिखेंगे वह इंग्लिश में होगा। अगर आप चाहें तो इसका उलट भी कर सकते है, यानी कि भाषा इंग्लिश और कीबोर्ड हिन्दी। इस अवस्था में आपके पार्टी नाम इत्यादी सभी हिन्दी मैं आ जाएगा। मैने दोनो तरीकों से कम्पनी का निर्माण किया है, हो भी आप को आसान लगे आप अपना सकते है।सॉफ्ट वयेर मैं काम करते हुए यदि कोई समस्या आती है तो आप मेरा इंग्लिशब्लोग देख सकते है। इसकी शुरुआतइसचिठ्ठे से कर सकते है।